टीम इंडिया का दबदबा जारी, श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा

 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (नाबाद 79 रन) के लगातार दूसरे अर्धशतक से शुक्रवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 40 गेंद रहते आठ विकेट से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

भारत ने विशाखापत्तनम में पहले दो टी20 मैच क्रमश: 8 और 7 विकेट से जीते थे। हरमनप्रीत कौर इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गई। हरमनप्रीत की अगुवाई में 130 मैचों में भारत की यह 77वीं जीत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मैग लानिंग (100 मैचों में 76 जीत) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। तेज गेंदबाज रेणुका ने टीम में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। ऑलराउंडर दीप्ति 18 रन देकर 3 विकेट लेने के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की मेगान शट के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं, जिससे श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सात विकेट पर 112 रन ही बना सकी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!