टीम जज़्बा द्वारा बिलासपुर शहर के लोगों के सहायतार्थ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
बिलासपुर . टीम जज़्बा द्वारा बिलासपुर शहर के लोगों के सहायतार्थ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन रविवार को किया गया.
जिसमें सैकड़ों नागरिकों ने अपना निशुल्क परीक्षण करवाया गया साथ ही निशुल्क डॉ. से परामर्श भी प्राप्त किया
स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क जाँच व परामर्श डॉ. समर्थ शर्मा दिल्ली के प्रसिद्ध गैस्ट्रो और लीवर के जानकर द्वारा सुविधा प्रदान की गई, शिविर का आयोजन अशोक नगर चौक सरकंडा के श्री प्लाजा में ग्लोबल गैस्ट्रो लीवर केयर क्लिनिक में किया गया
जिसमें जज़्बा टीम सुबह 8 से शाम 4 बजे तक लोगों की मदद करने में लगी रही
शिविर के संचालन में विशेष रूप से संजय मतलानी, शंकर सिंह राजपूत, केशव आडवाणी, ऋषभ आडवाणी, संदीप वस्त्रकार, नितीश सांडे, आकाश यादव, नमन साहू, तरुण चंद्रा रौनक सोनी, एलेन खूंटे, हरेश मोटवानी, डॉ. मुकेश महिलांगे, छत्रपाल चंद्राकर, सचिन राय, मनीष लाल मसीह पटेल, राहुल जग्यासी, पल्लवी यादव, मनोहर, कृतिका, तुषार इत्यादि का रहा
डॉ. समर्थ शर्मा द्वारा विशेष रूप से रायपुर से बड़ी और महंगी फाइबरो स्कैन मशीन मंगवा कर शहर के नागरिकों की मदद की
इस मशीन द्वारा लीवर के फैट चर्बी और उसके अंदर की स्थिति की जाँच की गई
इस मशीन से जाँच का शुल्क बड़े अस्पतालों में 5000 से 6000 तक आता है जिसे जज़्बा ने प्रयासों से बिलासपुर के लोगों के लिए निशुल्क करवाया
शिविर में अन्य जांचो में एल एफ टी, शुगर, यूरिक एसिड, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, पल्स सहित जो बेसिक जांचे होती हैं वो सभी की गईं
साथ ही बुज़ुर्ग मरीज़ो का निशुल्क ई.सी. जी. भी किया गया
जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी ने बताया की हमारी पूरी टीम का हमेशा से प्रयास रहा है की हम गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को राहत पहुंचा सकें
बिना किसी प्रशासनिक सहायता के हम पिछले 14 वर्षों से बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में जा जाकर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहे हैं
एवं साथ ही हमारी पहचान रक्तदान जागरूकता एव रक्तदान शिविर आयोजन के लिए शहर में प्रचलित है
हमारे द्वारा कई वर्षों से अनेकों थैलेसीमिया व सिकलसेल पीड़ित बच्चों की निरंतर सहायता की जा रही है
इसी कड़ी में आज का भी यह शिविर उन्हीं लोगों के लिए आयोजित किया गया
जो आर्थिक कमज़ोरी की वजह से बड़े अस्पतालो बड़ी जांचो या बड़े चिकित्सकों तक नहीं पहुँच पाते हैं
हम आगे भी इसी प्रकार से ऐसे शिविरों का आयोजन करो बिलासपुर के हित में कार्य करते रहेंगे !
आज के शिविर में प्रति व्यक्ति जाँच परामर्श इत्यादि को अगर देखा जाये तो करीब 7000 रुपये तक की जाँच प्रति व्यक्ति निशुल्क प्रदान की गई
आये हुवे हर वर्ग द्वारा जज़्बा टीम और डॉ. समर्थ शर्मा के प्रयासों की प्रशंसा की गई और आगे भी ऐसे शिविरों के आयोजन हेतु उम्मीद जताई गई
शिविर में बुज़ुर्गो ने सबसे ज़्यादा लाभ प्राप्त किया
शिविर के बाद सभी को डॉ. समर्थ शर्मा द्वारा अपने पास आकर मिलने के लिए निशुल्क ओ पी डी कार्ड प्रदान किया गया जिस से किसी को अगर आगे भी उनसे मिलने की ज़रूरत पड़े तो आर्थिक बोझ कम हो सके सभी का और लोग सहजता से अपना इलाज करवा सकें !


