पैरालंम्पिक जुडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने खिलाडिय़ों की दी शुभकामनाएं
बिलासपुर. राष्ट्रीय पैरालंपिक जूडो महासंघ द्वारा 11वी राष्ट्रीय मूक-बधिर एंव दृष्टिबाधित जडो प्रतियोगिता के.डी.सिह बाबु स्टेडियम लखनऊ में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ के 32 सदस्यों का दल रवाना हुआ। छत्तीसगढ़ पैरालंपिक जूडो संघ के महासचिव शेख समीर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मूकबधिर एंव दृष्टिबाधित जूडो खिलाड़ी गत 10 वर्षों से राष्ट्रीय जुड़े प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं यह उनकी 11वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता है ।


विगत वर्ष 10वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने 2 स्वर्ण समेत 7 पदक प्राप्त किया था । इस प्रतियोगिता में भी खिलाडयि़ों से काफी पदक की उम्मीद की जा रही है । दिव्यांगों के लिए जूड़ो एक खेल के साथ-साथ एक आत्मरक्षा का माध्यम भी है । इसलिए यह छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारतवर्ष में पैरालंम्पिक जूड़ो दिव्यांग छात्र छात्राओं के बीच प्रसिद्ध है । पुरुष टीम कोच शेख मोहम्मद रिजवान, मैनेजर निशा हरीबियासी,महिला कोच सुश्री देव जोशी,मैनेजर ज्योति बैरागी एवं जनरल मैनेजर शेख समीर आदि टीम में शामिल है । टीम को छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ पैरा जूडो संघ के अध्यक्ष आशीष गोयल, छत्तीसगढ़ पैरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सूरज यादव,आस्था मूकबधिर शाला राजनांदगांव के संचालक हेमंत तिवारी,छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन, शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव यू मुरली राव, युसूफ हुसैन,घनश्याम सिंह, रमेश शर्मा,देवीलाल धुरी,शेख अरवाज अली ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!