February 13, 2024
पंजाब-हरियाणा सीमा पर किसानों द्वारा बैरिकेड तोड़ने की कोशिश के दौरान ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े
चंडीगढ़. हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को आंसू गैस के गोले फेंके जब किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च का हिस्सा रहे युवाओं के एक समूह ने अम्बाला में शंभू सीमा पर लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की। अधिकारियों ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा बैरिकेड्स से दूर रहने की अपील के बावजूद, कई युवा वहीं रुके रहे और बैरिकेड्स के ऊपर खड़े रहे। जब कुछ युवाओं ने लोहे का बैरिकेड तोड़ दिए और उसे घग्गर नदी के पुल से नीचे फेंकने की कोशिश की, तो पुलिस ने कई राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े।