September 25, 2022
विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र उस्लापुर में तकनीकी संगोष्ठी संपन्न
बिलासपुर. राजभाषा पखवाड़ा -2022 के दौरान आयोजित प्रतियोगिता/कार्यक्रम की कड़ी में आज दिनांक 24.09.2022 को 10.30 बजे विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र, उस्लापुर में तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य, विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र, उस्लापुर वसीम सिद्दीकी, विशेष आमंत्रित वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग कुमार सिंह, संरक्षा सलाहकार एम.के.एस.चौहान, अनुदेशक एवं लोको पायलट उपस्थित थे । राजभाषा हिंदी में तकनीकी संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को सरल,सहज एवं आम बोलचाल के प्रचलित शब्दों को अधिकाधिक प्रयोग पर बल देना है । आज के इस संगोष्ठी में ” स्टाप सिगनल पार न करें, इसके प्रति सजगता” विषय पर लोको पायलटों ने अपने – अपने विचार रखें ।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी का संवैधानिक उत्तरदायित्व है कि सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें । उन्होंने ट्रेन परिचालन से जुड़े लोको पायलटों को संरक्षा परिपत्र एवं अद्यतन नियम की जानकारी से अवगत रहने पर भी विशेष रूप से जोर दिया । प्राचार्य, विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र, उस्लापुर वसीम सिद्दीकी ने प्रशिक्षणरत लोको पायलटों को अपने संबोधन में कहा कि रेलों में संरक्षा सर्वोपरि है । ट्रेन परिचालन में लोको पायलट की भूमिका महत्वपूर्ण है । इसलिए ट्रेन परिचालन के समय अपने सहायक के साथ समन्वय स्थापित कर संरक्षा के सभी पहलुओं एवं नियमों का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें । कार्यक्रम का संचालन संरक्षा सलाहकार एम.के.एस चौहान ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त कर्मचारियों का योगदान रहा ।