November 21, 2024

अवकाश के दिन भी कार्यालय पहुंचे तहसील के अधिकारी कर्मचारी, दलालों का लगा रहा मजमा

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. राज्य की भूपेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को सुविधा देते हुए सप्ताह में केवल पांच दिन काम कराने का फैसला लिया हैं। शनिवार अवकाश के दिन सारे सरकारी दफ्तर में ताला लगा रहा किंतु तहसील में अधिकारी, कर्मचारी पेंडिंग कार्य का बहाना लेकर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जमीन दलाल और रसूखदार लोगों का आना जाना लगा रहा। कार्यालयीन समय में फरियादियों से सीधे मुंह बात नहीं करने वाले कर्मचारी आज अवकाश के दिन पेंडिंग काम का बहाना बताकर कार्यालय पहुंच रहे है तो इसका मतलब सभी जानते हैं। वैसे तो नेहरू चौक में सारे सरकारी दफ्तर है, और सभी में ताला लटका हुआ था लेकिन तहसील में मुख्य द्वार को बंद कर अधिकारी कर्मचारी चुनिंदा लोगों से मिलजुलकर काम करते नजर आए। रिकार्ड रूम में तो तीन से चार कर्मचारी काम करते दिखे। बार बार दरवाजा खुलते देख जब चंदन केसरी संवाददाता ने पूछा तो उनका कहना था हमारा काम पेंडिंग पड़ा हुआ है, हम अपना कार्यालीन काम चल रहा हैं,अगर कोई भीड़ लगा रहा है तो हमारी क्या गलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बीजापुर मुठभेड़ के शहीद को कांग्रेस की श्रद्धांजली
Next post डिजिटल सदस्य अभियान में शामिल अतिथियों का ब्लाक कांग्रेस-1 अध्यक्ष जावेद मेमन ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया
error: Content is protected !!