उपमुख्यमंत्री बनते ही तेजस्वी ने गिरिराज सिंह पर बोला हमला, बीजेपी नेता ने किया पलटवार

बिहार में जेडीयू-आरजेडी के साथ आने के बाद वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच ट्विटर पर जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई. दरअसल गिरिराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें तेजस्वी यादव जी न्यूज को इंटरव्यू दे रहे हैं. इस इंटरव्यू का एक हिस्सा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट किया. उस हिस्से में तेजस्वी कह रहे हैं, ’10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.’ इसी को लेकर गिरिराज ने उन पर तंज कसा. हालांकि ये पूरे इंटरव्यू का महज एक हिस्सा था.

फिर क्या था. जवाब देने में तेजस्वी यादव भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने गिरिराज पर हमला बोलते हुए लिखा, श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए. एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते हैं. आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, एडिटेड वीडियोज व सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है. इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं.

इसके बाद गिरिराज ने भी तेजस्वी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘चारा चोर का बेटा महात्मा थोड़ी हो जाएगा, फिर चिड़ियाघर का माटी काट-काट के मॉल भरवे करेगा. फिर आपका पलटू चाचा नीतीश कुमार पूरा खानदान को घपला के आरोप में बर्खास्त करबे करेंगे. बिहार के सेक्युलर सरकार के शीर्ष नेताओं ने हिंदू प्रतीक चिन्ह टीका-शिखा पर हमले शुरू कर दिए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!