एक एपिसोड की इतनी बड़ी रकम वसूल रही हैं Tejasswi Prakash, जानिए ‘नागिन 6’ के बाकी कलाकारों की फीस

नई दिल्ली. एक साल के लंबे इंतजार, कई झूठी अफवाहों के बीच एक बार फिर एकता कपूर का सुपरहिट शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) शुरू हो चुका है. महज 2-3  एपिसोड और कुछ प्रोमो वीडियो (Naagin 6 Promo) से ही एकता कपूर के इस सुपरनैचुरल शो के लिए दर्शकों का प्यार मिलना शुरू हो चुका है. कहानी हर दिन नए रोमांच और रहस्यों के साथ आगे बढ़ रही है. हालांकि अब तक की कहानी से ये पता नहीं चल सका है कि आखिर असली नागिन तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) हैं या फिर महक चहल (Mahekk Chahal) हैं. क्योंकि फीस के मामले में भी तेजस्वी इस कास्ट में दूसरे नंबर पर हैं. आइए आपको बताते हैं कि शो में कौन सा कलाकार कितनी फीस वसूल कर रहा है.

तेजस्वी प्रकाश

‘बिग बॉस 15’ में अपनी मासूमियत के लिए मशहूर हुईं और फिर विजेता बनने वालीं तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इस शो में लीड किरदार में हैं. उनके किरदार का नाम प्रथा है, जो काफी पसंद किया जा रहा है. खबरों की मानें तो इस शो के लिए ‘Bigg Boss 15’ विनर एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.

महक चहल

‘नागिन-6’ में एक और इच्छाधारी नागिन बनकर सामने आने वालीं अदाकारा महक चहल भी लोगों का दिल जीत रही हैं. इंटरनेट पर कुछ लोग उन्हें ही लीड किरदार बता रहे हैं. इनकी फीस भी कुछ कम नहीं है. एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपए बतौर फीस ले कर रही हैं.

सिम्बा नागपाल

सिंबा नागपाल इस शो में मेल लीड के रोल में नजर आ रहे हैं. वह नागिन प्रथा यानी तेजस्वी प्रकाश के अपोजिट हैं. रिपोर्ट की मानें तो सिम्बा भी एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये ले रहे हैं.

सुधा चंद्रन हैं सबसे महंगी एक्ट्रेस

गजब की डांसर और टीवी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन एक बार फिर से ‘नागिन’ सीरीज का हिस्सा बनी हैं. शो में उनका रोल अब तक खुलकर सामने नहीं आया है, लेकिन उन्हें लेकर दर्शकों में उत्साह है. खबरों की मानें तो सुधा इस शो की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं. सुधा को एक एपिसोड के 3 लाख रुपये दिए जा रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!