Telegram में झट से ट्रांसफर करें WhatsApp Chat History, बेहद आसान है Process
नई दिल्ली. जब से WhatsApp ने नए प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लागू करना शुरू किया है, ज्यादातर यूजर्स दूसरे ऐप्स का रुख करने लगे हैं. इस बीच मैसेजिंग ऐप Telegram ने एक नया फीचर शुरू किया है. इसकी मदद से आप अपने सभी चैट हिस्ट्री (Chat History) बड़ी आसानी से Telegram में ट्रांसफर कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इसका तरीका…
हाल ही में Telegram ने अपने नए ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ लोगों के विरोध का फायदा कंपनी को मिला है. सिर्फ जनवरी महीने में ही टेलीग्राम के 100 मिलियन यूजर्स बढ़ गए हैं. पोस्ट में जानकारी दी गई है कि अब यूजर्स दूसरे मैसेजिंग ऐप्स की चैट हिस्ट्री, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स Telegram में ट्रांसफर कर सकते हैं.
एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे करे ट्रांसफर
एंड्रॉयड फोन यूजर्स को सबसे पहले अपना WhatsApp खोलना होगा. अब यहां जिस चैट या ग्रुप को ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे टैप करें. चैट सेलेक्ट होते ही आपको More का ऑप्शन दिखेगा. यहां Export Chat को चुनें. अब सामने दिख रहे ऐप्स के ऑप्शन में Telegram को चुनें और शेयर का बटन दबा दें.
iOS यूजर्स ऐसे ट्रांसफर करें आपनी चैट हिस्ट्री
iPhone यूजर्स भी अपने दूसरे मैसेजिंग ऐप्स की चैट हिस्ट्री को Telegram में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए चैट को लेप्ट स्वाईप करें और सीधे Export पर टैप करें.
बताते चलें कि 5 जनवरी से WhatsApp ने दुनिया भर में अपने यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी भेजना शुरू किया. इस पॉलिसी में डेटा फेसबुक में शेयर करने की बात कही गई थी. इसके बाद पूरी दुनिया में यूजर्स ने नए पॉलिसी का विरोध किया. ज्यादातर यूजर्स अब मैसेजिंग और चैटिंग के लिए Signal और Telegram डाउनलोड करने लगे हैं. हालांकि कंपनी ने बाद में इस पर अपनी सफाई दी है.