मंदिर के पुजारी ने की विशेष आरती : भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ द्वारा जगन्नाथ मठ मंदिर में मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस
चांपा. आज का दिन भारतवर्ष के सामर्थ्य का, भारत के संकल्प का और भारत के भविष्य की असीम संभावनाओं को साकार करने वाले, विश्व के सर्वमान्य नेता, कोरोना संक्रमण-काल में पूरी दुनिया को दिग्दर्शन कराने वाले,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का 71 वां जन्मदिन हैं। इस दिन और इस पल को यादगार बनाने भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ, चांपा द्धारा नगर के प्राचीन श्री जगन्नाथ मठ मंदिर में मोदी का जन्मदिन पूजा-अर्चना और हनुमानजी से उनके दीघार्यु की कामना करते हुए मनाया गया।
भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के अनुरोध पर मठ मंदिर के पुजारी कृष्ण धर मिश्रा ने मोदी की उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करते हुए भगवान श्री जगन्नाथ तथा हनुमान जी की विशेष आरती की । इस अवसर पर व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक,एवं छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ने कहा कि नरेन्द्र मोदीजी वर्तमान ही नहीं बल्कि देश के भविष्य निर्माता हैं और विगत सात सालों से भावी योजनाओं, विकासोन्मुखी कार्ययोजना से देश का भविष्य बना रहे हैं। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य,भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ से जुड़े एवं पत्रकार अनंत थवाईत ने कहा कि नरेंद्र मोदी नए भारतवर्ष के सूर्योदय की अद्भुत छटा बिखेरने वाले अनुपम व्यक्तित्व हैं।
शशिभूषण सोनी ने कहा कि आज हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहें हैं।स्वामी विवेकानंद के बाद देश को सही दिशा-निर्देश हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी से ही मिल रहा हैं। हटरी बाजार वार्ड क्रमांक छह के पूर्व पार्षद नरेन्द्र ताम्रकार ने कहा कि भारत के जनता-जनार्दन पर मोदी को पूर्ण विश्वास हैं और आज उनके अवतरण दिवस पर दक्षिणमुखी हनुमानजी, जगन्नाथ स्वामीजी से उनके दीघार्यु की मंगलकामनाएं करते हैं । राजेश कुमार थवाणी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथों में ही देश का भविष्य सुरक्षित हैं, उनके जन्मदिन की बधाई देते हैं । इस अवसर पर सुरेश कुमार सोनी, राजा,कृष्णगोपाल सहित अन्य लोग मौजूद थे। पूजा अर्चना आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।