मंदिर हमारी आस्था, परंपरा और संस्कृति के धरोहर स्थल है,मन्दिरो को स्वच्छ रखना हमारा प्राथमिक दायित्व- अमर अग्रवाल
बिलासपुर.पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल मंदिर स्वच्छता अभियान अंतर्गत बिलासपुर में टिकरापारा क्षेत्र के जलाराम मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।इस मौके पर उन्होंने कहा मंदिर स्वच्छता अभियान का प्रधानमंत्री मोदी ने 12 जनवरी 2024 को महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर से किया था। मंदिर स्वच्छता अभियान में प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी तीर्थ स्थल, पूजा स्थल और मंदिरों के परिसरों की साफ-सफाई के लिए लोगों को प्रेरित किया है ताकि पर्यटकों और भक्तों को स्वच्छ परिवेश में आराधना का अवसर मिल सके।श्री अग्रवाल ने कहा मंदिर हमारी आस्था,पम्परा और संस्कृति के धरोहर स्थल है। मन्दिरो, ग्राम मोहल्ला और परिवेश को स्वच्छ रखना हमारा प्राथमिक दायित्व है। इसके बाद से ही देशभर के अनेक मंदिरों और तीर्थ स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने समुदाय के लोगों से स्वच्छता अभियान में भाग लेने का अनुरोध किया। अमर अग्रवाल ने कहा अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह ऐतिहासिक और धार्मिक उत्सव का अवसर है, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर के मंदिरों और तीर्थस्थलों में रामभक्तो ,भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस द्वारा देशभर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आस-पास के मंदिरों को साफ-सफाई के साथ ही रोशनी और फूलों से सजाएं। उन्होंने कहा बिलासपुर में भी इस पावन अवसर की धूम है भक्तगण प्रतीक्षा में है की वह शुभ घड़ी कब आए और श्री रामलला के दर्शन हो, शहर के प्रत्येक चौक चौराहों की सजावट का काम जोरों पर हैं, इससे न केवल मंदिरों का माहौल बदलेगा, बल्कि लोगों का भी मन आनंदित होगा।स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है, स्वच्छता की संस्कृति के अनुसरण से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आनंद उल्लासमय हो सकेगा।
लोकसभा चुनाव – 2024 लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर कलस्टर ट्रेनिग में मिले मार्गदर्शन के पश्चात 18 जनवरी जनवरी से दीवाल लेखन अभियान आरंभ किया गया। iअभियान के तहत अबकी बार 400 पार के लक्ष्य का संकल्प दोहराते हुए विधायक अमर अग्रवाल ने जन जन तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियो से अपील की।।