April 19, 2021
रतनपुर में जल्द खुले अस्थाई कोविड-19 अस्पताल : रमेश सूर्या
बिलासपुर. कोरोना के पढ़ते संक्रमण को देखते हुए रतनपुर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या ने नगर में अस्थाई कोविड-19 अस्पताल खोलने की मांग करने की बात कही है। उन्होंने जिला प्रशासन, एस डी एम व स्वास्थ्य विभाग से निवेदन करते हुए कहां है कि रतनपुर ऐतिहासिक नगरी है और यहां आसपास के सैकड़ों गांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर से जुड़े हुए हैं मरीज काफी संख्या में आते हैं लिहाजा नगर के अंदर एक अस्थाई कोविड अस्पताल खोले जाने चाहिए ।क्योंकि आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से भी संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और लोगों को बिलासपुर पर आश्रित होना पड़ रहा हैऔर बिलासपुर के सभी हॉस्पिटल की स्थिति को देखते हुए रतनपुर में अस्थाई कोविड हॉस्पिटल खोला जाना चाहिए जिसके लिए ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या ने बताया कि महामाया ट्रस्ट के पास इसके लिए उपयुक्त जगह है जनहित के कार्य के लिए उपयोग किया जा सकता है जिसके लिए मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से निवेदन करने की बात कही गई है महामाया ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर एवं मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील सोंथालिया जी से बात करने की बात कही जा रही हैं जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के मामले में राहत मिल सके और लोगों का इलाज हो सके।