May 26, 2021
भाजपा नगर मंडल द्वारा दस कुष्ठ परिवारों को सूखा राशन प्रदान किया गया
चांपा. सेवा ही संगठन है इस मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए आज भाजपा नगर मंडल द्वारा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास महामंत्री राजेंद्र तिवारी तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक अनंत थवाईत की उपस्थिति मे बीएल होम अस्पताल परिसर मे दस कुष्ठ परिवारों को सूखा राशन प्रदान किया गया। ये कुष्ठ रोग से ग्रसित लोग नगर के बस्ती तथा मंदिरों के पास भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन करते थे। चूंकि लाकडाउन के चलते बाजार और मंदिर आदि बंद है ऐसी स्थिति मे इनके सामने खाने-पीने का संकट बना हुआ है। बीएल होम अस्पताल से जुड़े आलोक बेंजामिन और प्रताप दास मानिकपुरी ने भाजपा महामंत्री राजेंद्र तिवारी को इसकी सूचना दी थी । जिस पर भाजपा नेताओं ने आज सुखा राशन देकर सहयोग प्रदान किया । उल्लेखनीय है कि इन दिनों भाजपा द्वारा दीनदयाल रसोई भी चलाई जा रही है जिसके माध्यम से जरुरत मंद तथा असहाय गरीब लोगों तक भोजन उपलब्ध करायी जा रही है।