July 31, 2022
दस हजार नियमित शिक्षकों की होगी भर्ती : शिक्षा मंत्री
बिलासपुर. शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान उन्होंने बताया कि दस हजार नियमित शिक्षको की भर्ती होगी। जो पिछले 15 सालों से नही हुई हैं।पिछले दिनों कर्मचारी फेडरेशन के हड़ताल से शिक्षा को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है लिहाजा अब सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कोशिश की जाएगी तो वहीं उन्होंने शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में कहा कि फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नहीं है शिक्षक स्कूलों में पहुंच रहे हैं । पढ़ाई अब निरंतर तरह से जारी रहेगी छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 1 दिन बैगलैस घोषित किया है। शनिवार को विद्यार्थी बिना बैग के स्कूल पहुंचेंगे इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी 5 दिनों तक शिक्षा से जुड़े रहकर अपना अध्ययन ग्रहण करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार एक दिन उन्हें शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों से भी रूबरू कराना चाहती है यही वजह है कि इसे लागू किया गया है।इसके अलावा उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल के संबंध में भी जानकारी दी और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना प्रदेश के अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए बेहद ही लाभदायक साबित हो रही है।तो वहीं शिक्षकों की जो कमी आत्मानंद स्कूलों में है और नए स्कूलों में जो नियुक्ति होनी है वह जल्द ही पूरा किया जाएगा जिससे जिस उद्देश के साथ इन स्कूलों की स्थापना हो रही है उसे पूरा किया जा सके वहीं उन्होंने कहा कि अगर और आवश्यकता पड़ती है तो सरकार और आत्मानंद स्कूल बनाने की दिशा में विचार करेगी।