फोटोयुक्त मतदाता सूची मुद्रण के लिए निविदा 6 नवम्बर तक

बिलासपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी, बिलासपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों क्रमांक 25-कोटा, 28-तखतपुर, 29-बिल्हा, 30-बिलासपुर, 31-बेलतरा एवं 32-मस्तुरी के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के मुद्रण कार्य हेतु निविदाएँ आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक मुद्रकों एवं फर्मों से मोहरबंद निविदाएँ 6 नवम्बर 2025 अपरान्ह 3 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। नियत तिथि एवं समय के बाद प्राप्त निविदाएँ स्वीकार नहीं की जाएंगी। प्राप्त निविदाओं को 6 नवम्बर 2025 को शाम 4 बजे गठित समिति के द्वारा उपस्थित निविदाकारों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोला जाएगा। निविदा प्रपत्र, शर्तें एवं विस्तृत विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय, बिलासपुर से 500 रूपए चालान के माध्यम से जमा कर 29 अक्टूबर अपरान्ह 3 बजे तक कार्यालयीन दिवस में प्राप्त कर सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!