September 27, 2021
क्रीड़ा सामग्री क्रय करने 30 सितंबर तक निविदा आमंत्रित
बिलासपुर. राज्य स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता 2021-22 हेतु क्रीड़ा सामाग्री क्रय किये जाने के संबंध में निविदा आमंत्रित की गई थी जिसमें एक फर्म से प्रतिनिधि उपस्थित होने तथा आवेदित संख्या में निविदा पत्र फर्मो से प्राप्त नहीं होने के कारण निविदा की तिथि को 30 सितम्बर 2021 समय 3.00 बजे तक बढ़ाया गया है। प्राप्त निविदा दर को संबंधित फर्म एवं समिति के समक्ष इसी दिवस खोला जाएगा। इच्छुक फर्म अपनी निविदा दर बंद लिफाफे में तथा अन्य दस्तावेज सी.जी. एस.टी. नम्बर एवं कार्य अनुभव अर्जी दूसरे पृथक लिफाफेमे रख कर उक्त विवरण लिफाफे के उपर अवश्य लिखे। निविदा से संबंधित जानकारी प्रारूप (आवेदन) कार्यालय के क्रीड़ा खंड से प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त होने वाले निविदा पर विचार नहीं किया जायेगा।