बलरामपुर में दहशत का माहौल, हाथियों के हमले में एक और ग्रामीण की मौत
बलरामपुर। जिले में इंसान और हाथियों के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हाथियों के हमले से ग्रामीणों की जान जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में डर और बेचैनी बढ़ती जा रही है। ताजा मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम धरोहरा का है, जहां बीती रात लगभग 12 बजे हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसकी जान ले ली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय शिवनाथ पिता सुखराम के रूप में हुई है। घटना उस वक्त हुई जब शिवनाथ अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी अचानक हाथियों का दल वहां पहुंचा और उसे कुचल डाला। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में बलरामपुर जिले में हाथियों के हमलों में अब तक 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जंगलों से भटके हुए हाथियों से अचानक आमना-सामना होने पर ये घटनाएं हो रही हैं। वन विभाग लगातार निगरानी में जुटा है, लेकिन अभी तक इस समस्या का स्थायी हल नहीं निकल पाया है।