कोतवाली क्षेत्र में जुआरियों का आतंक, मारपीट की घटनाओं से भयभीत हैं लोग
बिलासपुर/ अनिश् गंधर्व। कोतवाली थाना क्षेत्र में जुआरियों का आतंक बढ़ रहा है। हाल ही में पुलिस ने शनिचरी बाजार में दबिश देकर कुछ युवकों को पकड़ा था। इसके बाद भी जुआरियों के हौसले बुलंद हैं। रातभर मजमा लगाने वाले युवकों की धरपकड़ नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के पचरीघाट नदी किनारे क्षेत्र में जुआ खिलाया जा रहा है। किंतु पुलिस द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नदी किनारे रहने वाले लोगों का जुआरियों के आतंक के कारण जीना हराम हो चुका है। रात भर गाली-गलौच व मारपीट की घटनाओं से लोग परेशान हो गये हैं। पचरीघाट, सावधर्मशाला के पास नदी में जुआरी मजमा लगाते हैं। जानकारी होने के बाद भी पुलिस द्वारा आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा इन दिनों शराबखोरी व गुण्डागर्दी करने वालों की धरपकड़ की जा रही है। किंतु जुआ सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई नहीं होने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जुआ अड्डा में नशाखोरी करने वाले युवकों के बीच रोजाना मारपीट की घटनाएं हो रही है। नदी किनारे रहने वाली युवतियों को छींटाकशी का शिकार होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कोतवाली थाने के कुछ कर्मचारी सट्टा खिलाने वालों से सांठगांठ कर अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी तरह गांजा-शराब व मेडिकल नशे का सामान खुलेआम बेचा जा रहा है।