November 24, 2024

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांस ले रहा – पीएम मोदी

डोडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि तिगुनी मेहनत करेंगे, जम्मू-कश्मीर को साथ मिलकर समृद्ध बनाएंगे, यह मोदी की गारंटी है। राजनीतिक वंशों ने अपने बच्चों को आगे बढ़ाया, नए नेतृत्व को उभरने नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांस ले रहा है और उनकी सरकार ने ‘इस सुंदर क्षेत्र को नष्ट करने वाली” वंशवादी राजनीति का मुकाबला करने के लिए एक नया नेतृत्व पेश किया है।

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम और आप मिलकर जम्मू-कश्मीर को देश का एक सुरक्षित व समृद्ध भाग बनाएंगे।” विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 सितंबर को होने वाले मतदान से पूर्व प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी रैली थी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया और वंशवादी राजनीति ने इस सुंदर क्षेत्र को अंदर से खोखला कर दिया। राजनीतिक वंशवादियों ने अपने बच्चों को आगे बढ़ाया और नए नेतृत्व को उभरने नहीं दिया।’

उन्होंने कहा कि ‘2014 में केंद्र में सत्ता में आने के तुरंत बाद हमने युवा नेतृत्व को उभारने पर ध्यान केंद्रित किया।” मोदी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांस ले रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तनुश्री चटर्जी, सिंटू सिंह सागर की फ़िल्म ‘लछमिनिया’ का फर्स्ट लुक आउट
Next post कोटा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए विधायक अटल श्रीवास्तव ने 80 लाख रुपए स्वीकृत किए
error: Content is protected !!