शोपियां में आतंकियों ने CRPF की टीम पर किया हमला, जवाबी फायरिंग में 1 नागरिक की मौत

शोपियां.जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया है. ये हमला बाबापोरा इलाके में हुआ. सीआरपीएफ के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग करके आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हालांकि इस दौरान एक आम नागरिक की मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक आम नागरिक की पहचान अनंतनाग के शाहिद एजाज के रूप में हुई है. आतंकियों की तरफ की जा रही जवाबी फायरिंग में शाहिद एजाज को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई.

उन्होंने आगे बताया कि आतंकी हमले के बाद सीआरपीएफ की टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया है. आतंकियों का बचना मुश्किल है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम पर हमला कर दिया. जिसमें 3 जवान घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. उनका इलाज जारी है.

पुंछ में 13 दिन से सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा था. आतंकियों के ठिकानों की पहचान के लिए सुरक्षाबलों की टीम लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जिया मुस्तफा को लेकर मौके पर गई थी. गोलीबारी में आतंकी जिया मुस्तफा भी घायल हो गया. हमला को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश जारी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!