Tesla लॉन्च करने जा रहा है ‘नौकर’, चुटकियों में करेगा घर के सारे काम, एक आवाज पर ऐसे कमर मटकाकर करेगा डांस


नई दिल्ली. एलन मस्क की उच्च महत्वाकांक्षाएं हैं, जिनमें से अंतिम मंगल पर मानव बसावट करना है. जबकि यह कुछ समय दूर है, मस्क के टेस्ला ने अब ह्यूमनॉइड रोबोट पर अपना ध्यान आकर्षित किया है. जी हां, ठीक वैसे ही जैसे आपने अनगिनत हॉलीवुड फिल्मों में देखा है. इसका एक नाम टेस्ला बॉट है. टेस्ला का ह्यूमनॉइड रोबोट कैसा दिखता है इसकी एक झलक भी दी है. लॉन्च हुए टीजर में टेस्ला बॉट डांस करता नजर आ रहा है. वो बिल्कुल उसी अंदाज में डांस कर रहा है, जैसे इंसान करते हैं. आइए जानते हैं टेस्ला बॉट की खासियतें…

Tesla Bot का चेहरा बताएगा इतना कुछ

कंधे के नीचे का शरीर पूरी तरह सफेद है जबकि सिर और गर्दन का क्षेत्र काले रंग में रंगा हुआ है. जैसे ही यह कैमरे के पास आता है, यह अपना चेहरा दिखाता है, जो अनिवार्य रूप से एक खाली स्क्रीन है जिसमें चेहरे जैसी कोई विशेषता नहीं है. मस्क का कहना है कि लोगों को उपयोगी जानकारी दिखाने के लिए एक डिस्प्ले होगा.

आलसी लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है Tesla Bot

एलन मस्क ने बताया कि टेस्ला बॉट को क्यों मार्केट में ला जा रहा है. आलसी लोगों के लिए टेस्ला बॉट आ रहा है. वो हर वो काम करेगा, जिसको करने में इंसानों को महनत करनी पड़ती है. वो हर वो काम करता है, जो असुरक्षित या फिर बोरिंग होते हैं.

यह आदर्श रूप से लोगों का नौकर हो सकता है. ठीक वैसा ही रोबोट जैसा हमने कई फिल्मों में देखा है. यह रोबोट फिलहाल AI टीम की निगरानी में है. लेकिन कंपनी चाहती है कि यह जल्द से जल्द लोगों के करीब तक पहुंचे.

5.8 फीट लंबा होगा Tesla Bot

मस्क ने इवेंट में कहा कि रोबोट 5.8 फीट (1.8 मीटर) लंबा और 125 पाउंड (57 किग्रा) वजन का होगा. चलने की गति लगभग 5mph (8 किमी प्रति घंटे) होगी. आप इसे 45 पाउंड (20 किग्रा) वजन का भी बना सकते हैं.

अगले साल तक आ सकता है Tesla Bot

2021 में रोबोटिक्स की स्थिति को देखते हुए यह सब बहुत महत्वाकांक्षी लगता है. टेस्ला ने अगले साल तक प्रोटोटाइप लाने का वादा किया है, लेकिन यह मुश्किल लगता है. अब देखना होगा एलन मस्क की कंपनी अगले साल इस रोबोट को लॉन्च कर पाती है या नहीं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!