March 24, 2021
त्योहारों को लेकर थानेदारों ने ली शांति समिति व पार्षदो की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
बिलासपुर. थाना सिटी कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया था जिसमे वार्ड पार्षद क्षेत्र के सम्माननीय व्यक्तियों के उपस्थिति में निरीक्षक शीतल सिदार के द्वारा आगामी, होली एवं शब -ए-बारात, मसीह समाज का पाम संडे त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुआ किया गया।
शांति समिति के सदस्यों द्वारा आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए सुझाव भी दिए गए। मुख्य रूप से वर्तमान में कोरोना महामारी से बचाव मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग सेनेटाइजर का उपयोग करना। होलिका दहन एवं रंग गुलाल खेलते समय डीजे बॉक्स को समय से बंद करना। अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाना और खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ जानकारी देना। असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ एवं उपद्रव करने पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस की मद्दत करना। होलिका दहन बीच सड़क एवं भीड़ भाड़ स्थान से दूर सुरक्षित जगह पर होलिका दहन करना।
शब -ए- बारात के नमाज में सुरक्षा प्रदान करना। रात्रि 11:00 बजे से लगातार पेट्रोलिंग करना। अपने क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात करना। होली के दिन शराब पीकर वाहन चलाने एवं दोपहिया वाहन में तीन सवारी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने इन सभी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुआ साथ ही सभी सदस्यों द्वारा आपसी सहमति एवं पुलिस सहयोग से शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील किया गया।कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार, चकरभाठा थाना प्रभारी पारस पटेल, जुनापारा चौकी प्रभारी, सरकंडा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, सरकंडा सीएसपी निमिषा पाण्डेय, सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक, सीएसपी सकरी स्नेहिल साहू ने बैठक लिया।