November 22, 2024

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की थांग-ता टीम रवाना

बिलासपुर. भारत सरकार खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 जून से 13 जून तक पंचकूला हरियाणा में आयोजित हो रही है. उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ थांग-ता मार्शल आर्ट संघ के दो पुरुष और एक महिला खिलाड़ी का चयन हुआ है. शेख अरबाज अली, रिमझिम गुप्ता  बिलासपुर, प्रियांशु चौहान रायपुर, टीम के कोच शेख समीर, मैनेजर गणेश राम बिलासपुर, है थांग-ता टिम दो जून सुबह गोंडवाना एक्सप्रेस से पंचकूला के लिए रवाना होंगे. टीम की रवानगी की पूर्व प्रदेश संघ द्वारा बिलासपुर थांग-ता क्लब मे खिलाड़ियों हेतु शुभकामनाएं समारोह रखी गई थी उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सम्मानीय सदस्य श्री ठाकुर रविंद्र सिंह जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख समीर ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में  छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री नूरूल हक एवं प्रसिद्ध नाट्टिय गुरु श्री हरि नायडू जी उपस्थित थे अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुष्प माला पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की और खेलो इंडिया में अच्छा प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ की माटी का गौरव बढ़ाने को कहा.संघ के अध्यक्ष शेख समीर ने थांग-ता खेल के बारे में बताते हुए कहा थांग-ता भारत की पारंपरिक युद्ध कला है जिसकी जन्म स्थान मणिपुर है इस कला को पहचान उस समय मिला जब भारत में अंग्रेजों की हुकूमत थी तब थांग-ता के योद्धाओं ने अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी थी तब से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में थांग-ता आत्मरक्षा और खेल के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त की और आज भारत के 28 राज्यों में खेला जाता है और अब खेलो इंडिया में भी शामिल कर ली गई है.यह जानकारी प्रदेश सचिव घनश्याम सिंह ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जानिये कौन है एलन मस्क की नई गर्लफ्रेंड
Next post VIDEO – सुपर 50 कोचिंग सेंटर की नई शुरुआत : परीक्षार्थियों को मिलेगा निष्ठा लाइब्रेरी और न्यूनतम शुल्क मे मासिक भोजन व्यवस्था का लाभ
error: Content is protected !!