22वां श्री श्याम फाल्गुन वार्षिक महोत्सव 23 से मनाया जायेगा
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. 22वां श्री श्याम वार्षिक महोत्सव की तैयारी आयोजन समिति ने पूरी कर ली है। आगामी 23 से 25 मार्च तक श्री खाटू श्याम पंचमुखी हनुमान मंदिर में हर्षोउल्लास के साथ फागुन महोत्सव बनाया जाएगा। 23 मार्च को श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ सुबह दस बजे प्रारंभ होगा। शाम साढ़े चार बजे राधा कृष्ण मंदिर मध्यनगरी चौक से दरबार तक भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। 24 मार्च को भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें प्रख्यात भजन गायक मनोज छपरवाल मुंबई और मनीष शर्मा कोलकाता अपनी जोरदार प्रस्तुति देंगे।
उत्सव स्थल श्री श्याम पंचमुखी हनुमान मंदिर आजाद नगर में आयोजन समिति से जुड़े भक्त कार्यक्रम को लेकर सजगता से अपने अपने कार्यों में जुटे हुए हैं। मालूम हो कि समिति द्वारा हर वर्ष फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें बिलासपुर जिले के अलावा आसपास के श्री श्याम खाटू के भक्त हिस्सा लेते हैं। समिति द्वारा 25 मार्च को सवामणी भोग का आयोजन प्रात: 9 बजे से लेकर दोपहर दो बजे रखा गया है।