चाकूबाजी के फरार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. सिरगिट्टी पुलिस द्वारा होली पर्व मे चाकूबाजी करने वालों के विरूध्द की गई कार्यवाही।हत्या के नियत से संघातिक चोट पहुॅचाकर मारपीट करने वाले व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू व लोहे की राड किया गया जप्त। फरार आरोपियों को तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पकडा गया। आरोपियों को भेजा गया रिमाण्ड पर जेल।  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.03.2022 को अस्पतालीय मेमो प्राप्त होने पर आहत् श़त्रुघ्न सिंह बरगाह को चाकू से चोट आने की सूचना पर तत्काल केयर एण्ड क्योर सुपर स्पसिलिटी हाॅस्पिटल बिलासुपर जाकर आहत् का कथन लेखबध्द किया गया। दिनांक 18.03.2022े रात्रि 07.00 बजे मन्नाडोल तिफरा मे होली पर्व के दौरान मन्नाडोल तिफरा निवासी विजय यादव, पिंटू उर्फ अमित यादव, विकास यादव एवं विधि से संर्घषरत् बालक द्वारा झांझारिया निर्माण लिमिटेड कंपंनी मे कार्यकरत सुरक्षा गार्ड शत्रुहन सिंह बरगाह, तीजराम निर्मलकर एवं संतोष कुमार राजपूत सेे वाद विवाद कर मां बहन की गंदी गंदी गालियाॅ देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये शत्रुहन सिंह बरगाह के बाये पीठ मे चाकू से वार कर चोट पहुॅचाकर कल्पु महतो के घर मे घुसकर कल्पु महतो को राड से मारपीट कर घर के पास खडी वाहन को तोडफोड कर दिये हैI जिस पर थाना सिरगिट्टी मे अपराध क्रमांक 229/2022 धारा 307,452,427,294,323,506,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के फरार आरोपीगण 1. विजय यादव पिता सहसराम यादव उम्र 24 वर्ष 2. पिन्टू उर्फ अमित यादव पिता दुर्गेश यादव उम्र 20 दोनो निवासी मन्नाडोल तिफरा 3. विकास यादव पिता गीतराम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी महिमानगर सिरगिट्टी 4. विधि से संघरत् बालक, जिसे मुखबीर की सूचना पर टीम गठित कर पकडकर थाना लाया गया जिन्होने मेमोरेण्डम कथन मे अपराध धारा सदर का जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू व 03 नग लोहे की राड जप्त कर 04 आरोपियों को दिनांक 28.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, सउनि जीवन जायसवाल, आरक्षक, शशीकांत जायसवाल, अफाक खान, कमलेश्वर शर्मा, अशोक कोरम एवं बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!