November 12, 2022
युवती से दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने बताया कि दिनांक 05.11.2022 को पीडिता द्वारा थाना सरकंडा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शादी का झांसा देकर आरोपी प्रिंस सिंह पिता नवल किशोर सिंह उम्र 25 साल साकिन गोरिया कोठी थाना सिवान जिला सिवाल बिहार हा.मु. आदर्श नगर कुकदा रोड कुम्हारी जिला दुर्ग छ.ग. द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म किया गया है ।कि रिपोर्ट पर अपराध विवेचना कार्यवाही में लिया गया। थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर पतासाजी में जुट गई जो आरोपी का मोबाईल का टॉवर लोकेशन लेने पर कुम्हारी जिला दुर्ग में मिलने से तत्काल टीम दुर्ग जिला रवाना किया गया तथा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, उनि. एम. डी. अनंत उनि. बी.आर.सिन्हा आरक्षक तदबीर पोर्ते, मनीष वाल्मिकी का विशेष योगदान रहा ।