January 16, 2025

गुण्डा गर्दी कर मारपीट व तोडफोड करने वाले फरार आरोपी गिरफ़्तार

बिलासपुर . प्रार्थी विनोद कुमार सूरज पिता स्व अमेलाल सूर्यवंशी निवासी बाजार पारा सीपत थाना सीपत ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के घर के पास गली माहल्ले के लड़कों द्वारा पुराने रंजीश को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये सभी एक राय होकर हाथ में रखे लाठी, डंडा, ईंट, पत्थर से प्रार्थी के घर अंदर घुसकर गेट का दरवाजा को अंदर से बंद कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ में रखे इंट पत्थर से फेंकर मारा है जिससे प्रार्थी के हाथ कोहनी के पास चोंट लगा है प्रार्थी के घर में रखे स्कूटी क्रमांक सीजी 10 बीजी 8872, माटर पंप, बीजली मीटर को तोडफोड किया है।उक्त प्रकरण में पूर्व के आरोपी 1. विकास वर्मा 2. आशीष साहू 3. निकेश वर्मा 4. प्रकाश वर्मा उर्फ पांगन वर्मा 5. रोशन खरे 6. यश खरे सभी साकिनान ग्राम सीपत थाना सीपत बिलासपुर को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया था प्रकरण के अन्य आरोपी फरार था। जिसका पता साजी किया जा रहा था पता साजी दौरान अनीष वर्मा पिता स्व जुठेल वर्मा उम्र 18 साल निवासी बाजार पारा ग्राम सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफतारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सीपत पुलिस का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डीईओ ने अनुकंपा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति
Next post सुशांत का सेवा सदन बेलतरा वासियों के लिए मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित
error: Content is protected !!