हत्या का प्रयास करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त एक स्टील का चाकू जप्त

बिलासपुर. तोरवा पुलिस ने बताया  कि आरोपी बच्चों बच्चों की लड़ाई झगड़ा को छुड़ाने की बात पर से आरोपियों के द्वारा प्रार्थी आल्हा रजक एवं करण रजक पर प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाकर घटना दिनांक से फरार हो गया था ।घटना की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में उक्त अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए  उ.पू.म. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेंद्र कुमार जयसवाल व  नगर पुलिस अधीक्षक  स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए रिशु  घोरे उर्फ निशांत पिता स्वर्गीय सुभाष घोरे उम्र 23 साल पता टिकरापारा मनु चौक थाना सिटी कोतवाली आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है ।उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा शाह उप निरीक्षक अमृतलाल साहू आरक्षक 192 धर्मेंद्र साहू 838 लक्ष्मी कश्यप 288 विजय पांडे 36 सुनील सिंह 1161 रामचंद्र ध्रुव का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!