April 8, 2022
घर में घुसकर मारपीट करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. सकरी पुलिस ने बताया कि प्रकरण कि प्रार्थी जानाबाई डायरिया पति स्वर्गीय आसाराम डेहरिया उम्र 42 साल निवासी अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 30 12 2021 के रात्रि 7:00 से 8:00 के मध्य आरोपीगण गणेश टंडन एवम शुभम टंडन द्वारा उसके पुत्र मुकेश डहरिया को घर से घसीट कर बाहर ले जाकर हाथ मुक्का, रॉड, लाठी से मारपीट कर चोट पहुंचाए हैं की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपीगण घटना दिनांक से आज दिनांक तक करीब 3 महीने से फरार था की मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नाम आरोपी 1. गणेश राम टंडन पिता स्वर्गीय छोटेलाल टंडन उम्र 70 वर्ष,2. शुभम भारद्वाज पिता रोहित भारद्वाज उम्र 19 साल दोनो निवासी अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ अपने अपने सकूनत पर उपस्थित हैl सकरी पुलिस द्वारा आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना सिद्ध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया , मामला अजमानती होने से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।