9 माह से फरार अपहरण के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

File Photo

बिलासपुर. विवरण प्रार्थी द्वारा दिनांक-07/12/2020 को थाना उपस्थित आकर अपनी नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था, मामला महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए  दीपक कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला बिलासपुर तत्काल आरोपी एवं अपहृता बालिका की पतासाजी हेतु निर्देश देने उपरांत  उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) तथा  निमिषा पाण्डेय, नगर पुलिस अधीक्षक, सरकण्डा के कुशल मार्गदर्शन पर एवं थाना प्रभारी कोनी के नेतृत्व में एक छोटी टीम गठित कर आरोपी एवं अपहृता बालिका के लुकने छिपने के सभी संभावित स्थानों पर लगातार पैनी नजर रखे हुए दबिश देकर पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर के जरिये से सूचना प्राप्त हुआ कि संदेही/आरोपी अपहृता बालिका को लेकर इन्द्रपुरी, हिर्रीमाइन्स, जिला बिलासपुर आने वाला है, की सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थान इन्द्रपुरी, हिर्रीमाइन्स बिलासपुर रवाना होकर दबिश दिया, जहां पर आरोपी विशाल गढ़ेवाल उर्फ विक्की अपने साथ अपहृता बालिका को लेकर किसी काम से गाँव आया था, पुलिस पार्टी के आने की भनक लगने घर के अन्दर मच्छर दानी में खुद को छुपाकर बचने का प्रयास किया जिसको पुलिस जवानों के द्वारा मशक्कत के बाद पकड़ने में सफलता मिली और अपहृता बालिका को सुरक्षित आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। अपहृता बालिका द्वारा बताया गया कि आरोपी विशाल गढ़ेवाल उर्फ विक्की के द्वारा उसे बहला फुसलाकर शादी करने का प्रलोभन देकर जबरन शारीरिक संबंध (बलात्कार) बनाया है। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत् रुप से गिरफ्तार माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। विशेष योगदानः- उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी कोनी, सउनि दिवाकर सिंह, आर.राजेन्द्र चन्द्रा, शैलेन्द्र साहू, विजेन्द्र सिंह, सतीश भोई, म.आर.सुरेखा कुर्रे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!