January 5, 2025

थाना सीपत के ग्राम राक में हुई हत्या के आरोपी आए पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर . सीपत थाने में सूचना प्राप्त हुई की  आज दिनांक 20.6.2024 को ग्राम राक दर्रीपारा के खेत में दो भाइयों के बीच विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी एवं डंडे से जानलेवा हमला किया है, पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर आहत मनोहर अंगारे पिता स्व.काशी राम अंगारे उम्र 60 वर्ष को तुरंत इलाज हेतु cims अस्पताल भेजा गया। तथा घटना पर धारा 307, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना के आरोपी गणों (1) नवल किशोर अंगारे पिता काशी राम उम्र करीबन 70 वर्ष (2) रामेश्वर अंगारे पिता नवल किशोर उम्र 40 वर्ष ग्राम राक , को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इलाज के दौरान आहत की मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है , जिस पर उसका मर्ग पंचनामा , पोस्टमार्टम करवा कर प्रकरण में धारा 302 जोड़ी जा रही है एवं आरोपियों की गिरफ्तारी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नीट परीक्षा की गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस का धरना राजीव गांधी चौक में
Next post आदतन बदमाशों को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!