शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी सकरी पुलिस के कब्जे में
बिलासपुर. प्रकरण की पीड़िता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव का राजू कौशिक से नल में पानी भरने के दौरान जान पहचान हुई जान पहचान के बाद राजू पीड़िता से बातचीत करता थाI और शादी करके पत्नी बनाकर रखूंगा कह कर दिनांक 21/05/2020 से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा, जब पीड़िता गर्भवती हो गईl तब शादी के लिए बोली तो आरोपी राजू कौशिक द्वारा मना कर दिया गया की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया जाकर महिला संबंधी गंभीर अपराध को ध्यान में रखते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजू लता बाज के मार्गदर्शन में टीम गठित कर कुछ ही घंटे में आरोपी राजू कौशिक को पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।