लूटपाट के आरोपी ने पीड़ित से की मारपीट, जुर्म दर्ज

बिलासपुर. लूटपाट के आरोपित ने जेल से छूटने के बाद पीड़ित से मारपीट कर दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।सिविल लाइन क्षेत्र के इंद्रसेन नगर निवासी अनुप सेन निजी संस्थान में काम करते हैं। पांच महीने पहले उन्होंने मोहल्ले में रहने वाले बंशीधर के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज कराया था। मामला न्यायालय में लंबित है। गुस्र्वार की रात अनुप उसलापुर में अपने परिचित रामादास के घर गए थे। इस दौरान वहां पर बंशीधर अपने साथी सोनू यादव को लेकर पहुंच गया। सोनू ने लूटपाट के मामले में 10 हजार खर्च होने की बात कहते हुए इसकी भरपाई करने के लिए कहा। मना करने पर वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर सोनू और बंशीधर ने मिलकर अनुप की पिटाई कर दी। इस दौरान रामादास और उनकी पत्नी ने किसी तरह बीच-बचाव किया। मारपीट से आहत पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।