November 23, 2024

कोटा पुलिस द्वारा लूट के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा लूट के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के हेतु निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रोहित झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा लूट के तीन आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त 01मोटरसाइकिल, चाकू एवं  लूट का 5000 जप्त किया गया।

विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम गनियारी में दिनांक 26.02.2022 शाम 16:00 बजे प्रार्थी सुनील कुमार यादव निवासी कोपरा थाना हिररी को आरोपियों द्वारा चाकू एवं हाथ मुक्का लात से मारपीट कर चोट पहुंचाकर जेब में रखे 5300 को लूट कर भाग गए lसूचना पर  कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा द्वारा गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया लूटपाट जैसी, गंभीर किस्म के अपराध होने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रार्थी के निशानदेही पर संदेही त्रिभुवन वर्मा एवं उसके साथी से पूछताछ की गई जिसमें त्रिभुवन एवं उसके साथी द्वारा अपराध कबूल कर अपराध में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल चाकू एवं लूट का रकम 5000 पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

उक्त मामले के आरोपी 
01. नानू उर्फ त्रिभुवन वर्मा पिता स्वर्गीय लेखराम वर्मा उम्र 24 साल साकिन वर्मा मोहल्ला गनियारी
02.सरातु वर्मा उर्फ अक्षय वर्मा पिता बहोरन वर्मा उम्र 29 साल साकिर वर्मा मोहल्ला गनियारी
03.बाबू अंडा उर्फ प्रियनाथ पिता संजय वर्मा उम्र 20 साल साकिन सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है। उक्त मामले के आरोपी बाबू अंडा उर्फ प्रियनाथ थाना सकरी का निगरानी बदमाश है जिसके नाम से जिला बिलासपुर में अनेकों अपराध दर्ज हैं। उक्त आरोपियों को थाना कोटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने  वर्मा मोहल्ला गनियारी जाने पर आरोपी त्रिभुवन वर्मा एवं बाबू अंडा द्वारा बेहोश होने का नाटक कर वर्मा मोहल्ला गनियारी में अपने आसपास के लोगों को बुलाकर पुलिस के विरुद्ध दबाव बनाने हेतु भरसक प्रयास किया गया जिसमें वे सफल नहीं हो पाये। लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना कोटा के पुलिस आरक्षक दीप सिंह कवर के हाथ में भी चोट आया है जिसका इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत का कार्य 24 यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित
Next post बिल्हा विधानसभा के सिरगिट्टी ब्लाक में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ
error: Content is protected !!