January 3, 2022
शराब दुकान के अंदर मारपीट करने वाले आरोपी सपड़ाये
बिलासपुर. चांटीडीह सब्जी मंडी के पास शनीचरी रपटा के इस पार शराब दुकान मे स्टाफ से गली गलौच कर रहे थे, मना करने पर भी नहीं मान रहे थे. इसी बीच में मारपीट करने के उद्देश्य से कुछ आरोपी दुकान के अंदर घुस गए, व दुकान के सामान तोड़फोड़ करते हुए स्टाफ से मारपीट, गाली देना शुरू कर दिए, तत्काल सरकंडा पुलिस को सूचित किया गया. वहाँ पहुंचकर आरोपिओ को तत्काल चिन्हित किया गया व रात में ही सर्च अभियान चलाया गया. सुबह शराब दुकान के स्टाफ की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही आरोपिओ के विरुद्ध जारी हैl प्रार्थी डालेष्वर मिश्रा पिता संतोष मिश्रा 30 साल चिंगराज पारा सरकंडा(सेल्समेन)l