September 4, 2025
सौतेली माँ पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
बिलासपुर. दिनाँक 03/09/2025 को प्रार्थिया श्यामता बाई माथुर निवासी मदनपुर थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया अपने घर के आंगन में नल से पानी भर रही थी उसी समय उसका सौतेला बेटा दिपेन्द्र माथुर जो अलग रहता है, वह प्रार्थिया को पानी क्यो भर रही हो ,घर से भागो कहकर अश्लील गाली गालौच करने लगा जिसे प्रार्थिया के द्वारा मना करने पर घर में रखे सब्जी काटने का चाकू से प्रार्थिया के पीठ में वार कर दिया |प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।