August 30, 2022
					    							
												हत्या करने की नियत से हमला करने वाले आरोपी को घटना के 36 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार
बिलासपुर. कोतवाली पुलिस ने बताया  कि प्रार्थी जसपाल सिह भोगल पिता स्व. सरजीत सिंह भोगल उम्र 47 साल निवास लिटिल पंजाब ढाबा के बाजू गली थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह महामाया कार वास के नाम से कार धोने का दुकान चलाता है, तथा उसके साथ उसका  भाई रंजीत सिंह भोगल पिता स्व. सरजीत सिंह भोगल उम्र 45 साल रहता है, प्रार्थी घर के बगल में ही कुमारी खटीक ठेला लगाती है और कभी कभी घर के दरवाजे के पास ही अपना ठेला को लगा देती है,कुमारी खटीक के ठेला में वीरेंद्र नाम का लड़का काम करता है,कि दिनांक 28/08/22 को दोपहर लगभग 01ः30 बजे प्रार्थी जसपाल सिंह भोगल का भाई रंजीत सिंह भोगल के द्वारा वीरेंद्र को घर के पास ही ठेला लगाते हो यहां से हटो बोला बोला था तो वीरेंद्र प्रार्थी के भाई रंजीत सिंह भोगल को हाथ के पास मारा था, उसके बाद दिनांक 28/08/2022 के रात्री लगभग 08ः30 बजे के आसपास जब जसपाल सिंह भोगल के भाई रंजीत सिंह भोगल घर से निकला तो वीरेंद्र प्रार्थी के भाई रंजीत सिंह भोगल को जान से मारने के लिये उस पर हमला कर दिया और अपने पास रखे चाकु से प्रार्थी के भाई रंजीत सिंह भोगल के गले के पास मारा जिससे गर्दन के पास चोट लगा और खून निकलने लगा ,रंजीत सिंह आवाज किया तो प्रार्थी और उसकी पत्नी मनप्रीत कौर पति जसपाल सिंह भोगल घर से बाहर निकले तो आरेपी वीरेंद्र वहां से भाग गया। वीरेंद्र के द्वारा मेरे भाई रंजीत सिंह भोगल को जान से मारने की नीयत से हमला किया था, कि पिपोर्ट पर अप0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।आरोपी  विरेन्द्र यादव पिता सोनूराम यादव उम्र 28 साल साकिन शिव टाकिज के पास लिटिल पंजाब ढाबा के बाजू गली टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर को दिनांक 30.08.22 को गिरफतार किया जाकर रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा-307 भादवि0 के तहत कार्यवाही किया गया है।


 
																							 
																							