20 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर. भविष्य निधि संगठन विभाग में कम्प्यूटर सहायक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी को उसके मकान यदुनंदन नगर से मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार उत्सव जायसवाल पिता राम कुमार जायसवाल उम्र 30 वर्ष साकिन यदुनंदन नगर महाराणा प्रताप नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला प्रार्थी लक्की मेहरा पिता निरपत सिंह मेहरा उम्र 23 साल साकिन दरीपारा कर्वधा थाना कर्वधा जिला करीबधाम छ.ग. का बिलासपुर कोनी जैन छात्रावास में रहकर गुरू घासीदास विश्व विद्यालय में बी काम की पढाई कर रहा था,इसी दौरान आरोपी उत्सव जायसवाल निवासी तिफरा यदुनंदन नगर से प्रार्थी लक्की मेहरा से जान पहचान हुई है,आरोपी उत्सव जायसवाल ने अपने आप को ऊँची पहुंच वाले मंत्रीयो से जान पहचान होने की झांसा देकर आवेदक लक्की मेहरा को भविष्य निधि संगठन विभाग में कम्प्यूटर सहायक के पद पर इसका भाई हीरा सिंह को आरपीएफ में आरक्षक के पद पर नौकरी दिलाने की झांसा देकर 20 लाख रुपये की मांग किया था,जिस पर प्रार्थी लक्की मेहरा अपने भाई हीरा सिंह पिता निरपत सिंह,बहन मेमबती तथा गवाह कन्हैया चंद्रवंशी के साथ दिनॉक 04/02/2018 को दोपहर मंगला चौक के पास आरोपी उत्सव जायसवाल को 10 लाख रूपये तथा दिनॉक 08/12/2018 को डेढ लाख रूपये तथा दिनाँक 29/06/2019 को तीन लाख पचास हजार रूपये उपरोक्त गवाहो के समक्ष आरोपी को नगद 15 लाख रूपये दिये है। इसके अलावा प्रार्थी ने आनलाईन गुगल पे बैक जमा पर्ची, पेटीएम तथा छोटी छोटी राशिसे करीब 5 लाख रुपये से अधिक की राशि देना बताया है। आरोपी ने प्रार्थी व उसके भाई को नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब 20 लाख रूपये ठगी कर लिया है। प्रार्थी लक्की मेहरा के शिकायत पंत्र के जांच पर से अनावेदक के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध सबूत पाये जाने पर धारा-420., भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध पंजीबद्ध करने पश्चात श्रीमान् पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आर.एन. यादव नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्ग दर्शन पर आरोपी को तत्काल पकडने हेतु निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार थाना प्रभारी सिविल लाईन के द्वारा आरोपी को पकडने हेतु एक टीम गठित कर उत्सव जायसवाल पिता राम कुमार जायसवाल को दिनॉक 30.05.2021 को समय 17/30 बजे आरोपी के मकान यदुनंदन नगर में छुपा हुआ था जिसे गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया प्रकरण में विवेचना जारी है । प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!