November 5, 2022
चोरी करने की नियत से एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ करने वाला आरोपी सकरी पुलिस की गिरफ्त में
बिलासपुर. सकरी पुलिस स्टाफ रात्रि में गस्त ड्युटी पर थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि प्रातः करीब 04.00 बजे के आसपास भारतीय स्टेट बैंक उस्लापुर के एटीएम के अंदर संदिग्ध स्थिति में मौजूद मिला ।जिससे पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह कर रहा था जिसे पुलिस द्वारा संदेही को थाना सकरी लेकर आया गया जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम देवेन्द्र कुमार खांडेकर पिता पुनीराम खांडेकर उम्र 21 साल साकिन एरमसाही थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग. का रहने वाला बताया तथा एटीएम के अंदर घुसकर बैटरी चोरी करने के लिये एटीएम का दरवाजा तोड़ना स्वीकार किया। प्रकरण में एसबीआई बैंक के द्वारा प्रार्थी अरूण कुमार लारिया निवासी विकास नगर 27 खोली बिलासपुर के माध्यम से अपराध पंजीबद्ध कराया गया। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो एच एफ क्रमांक सी जी 28 एम 2881 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा क्षतिग्रस्त दरवाजे का नुकसानी पंचनामा तैयार किया गया है। एवं आरोपी देवेंद्र कुमार खांडेकर के विरूद्व अपराध करना पाये जाने पर दिनांक 04.11.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना उ.नि. सागर पाठक, आरक्षक सुनील सूर्यवंशी, पवन सिंह ठाकुर एवं मालिक राम की विषेष भूमिका रही।