December 4, 2024

सिरगिट्टी पुलिस द्वारा मारपीट कर मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बिलासपुर. आरोपीगण घटना कारित कर घर से फरार होकर जांजगीर में छिपे हुए थेl तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपीयों को जांजगीर से  02 दिवस के भीतर किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट हुए  मोबाइल कीमती 10000 रुपए किया गया जप्तl प्रकरण के आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रशांत कुमार देवांगन पिता शिव कुमार देवांगन निवासी अटल आवास सकरी थाना सकरी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए कि फोकट पारा रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के पास राजा सतनामी एवं एक अन्य साथी पुरानी रंजिश को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर मारपीट कर मोबाइल को लूट कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर थाना प्रभारी फैजुल हौदा शाह द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी अमितेश कुमार टंडन एवं शिवम गिरी को जांजगीर से  पकड़ कर थाना लाया गया जिन्होंने प्रार्थी के साथ मारपीट कर मोबाइल लूटना स्वीकार  स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर दिनांक 11.12.21  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । अमितेश कुमार टंडन उर्फ राजा के विरुद्ध पूर्व में मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है पृथक से निगरानी हेतु सूची तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय भेजी जाती हैlउक्त करवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उप निरीक्षक धनुष पाटले, आरक्षक मिथिलेश सोनी, कमलेश्वर शर्मा की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने डॉ. महंत को दी सहयोगियों सहित जन्म दिवस की बधाइयां
Next post सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट का आयोजन 19 से
error: Content is protected !!