लूट करने वाले आरोपियों को चंद घंटे में किया गिरफ्तार

बिलासपुर. आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर आरोपी सुरेन्द्र कौशिक पिता भवानी कौशिक उम्र 36 साल साकिन खम्हरिया थाना तखतपुर डालमुकाम बेलगुण्डी बाना हिरी जिला बिलासपुर 2. विकास कॅवट पिता हरप्रसाद केवट उम्र 27 वर्ष ग्राम बेलगुण्डी पाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग विवरण मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.11.2021 के 11:30 बजे कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने घर बेलमुण्ठी से सब्जी खरीदने अमोरा बाजार जा रहा था lकरीबन 11:30 बजे में सकरी खार मेन दशरथ प्लाट के पास पहुंचा थाl की पीछे तरफ से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एनए 9334 एचएफ बिल में मुझे रोकवा कर मारपीट का भय दिखाकर मेरा मोबाईल समसग कंपनी का एवं मोसा० दोनों की कीमती 21000/ रूपये जिसे सुरेन्द्र कौशिक पिता भवानी कौशिक तथा उसके साथ में विकास केवट पिता हरप्रसाद केवट साकिनान बेलगुण्डी के द्वारा मोबाईल एवं मोटर सायकल कमांक सीजी 10 एएफ 7688 को लूट लिये की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित कुमार झा एवं अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा  गरीमा द्विवेदी को अवगत कराया गया lएवं दिये गये निर्देश पर टीम बनाकर आरोपी का पता तलाश कर आरोपी को उनके गांव जाकर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लूट की संपत्ति बरामद की गई बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!