July 4, 2022
भूगोल बार में ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपी को पकड़ा जाए
बिलासपुर. आज बिलासपुर एनएसयूआई ने एनएसयूआई पूर्व प्रदेश सचिव सोहेल खान के नेतृत्व में आईजी ऑफिस जाकर ज्ञापन सौंपा। आईजी रतनलाल डांगी के अनुपस्थिति में डीएसपी सुशीला टेकाम को ज्ञापन दिया गया तथा मांग की गई की बिलासपुर मैग्नेटो मॉल स्थित भूगोल कैफे में ड्रग्स मामले पर उचित कार्यवाही हो जो मुख्य आरोपी है, उसे पकड़ा जाए तथा कड़ी कार्रवाई की जाए ।एनएसयूआई पूर्व प्रदेश सचिव सोहेल खान ने कहां की युवाओं का भविष्य के साथ खिलवाड़ की जा रही है जिसका मैं और मेरे साथी विरोध करते हैं ।आने वाली पीढ़ी को खराब ना किया जाए तथा मुख्य आरोपी अंकित अग्रवाल को गिरफ्तार किया जाए। वरना आगे एनएसयूआई भूख हड़ताल भी करेगी डीएसपी सुशीला टेकाम ने कहा कि मैं आप सभी युवाओं को आश्वासन देती हूं कि आपकी बात आईजी रतनलाल डांगी के समक्ष रखूंगी व दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी । उक्त मौके पर एनएसयूआई पूर्व प्रदेश सचिव सोहेल खान एनएसयूआई कार्यकर्ता आशुतोष मुखर्जी अतीक अंसारी संकल्प राठौड़ आर्यन तिवारी समर बोरकर अमन यादव शुभम मानिकपुरी वह सभी एनएसयूआई के साथी मौजूद रहे।