October 26, 2025
हैप्पी स्ट्रीट क्षेत्र में धारदार हथियार लेकर घूमने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पचरीघाट हैप्पी स्ट्रीट के पास आम रोड पर धारदार हथियार लेकर लोगों में भय का वातावरण निर्मित कर रहा है।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराए जाने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए। निर्देशानुसार थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश सोनी उर्फ निक्की को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से धारदार बटनदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


