February 14, 2022
सार्वजनिक स्थान पर पिस्टल लहराने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,आरोपियों के कब्जे से पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस बरामद
बिलासपुर. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा गंभीर अपराधों की रोकथाम तथा फरार आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) मंजू लता बाज के निर्देशन में थाना सिविल लाइन से पेट्रोलिंग को थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कराया जा रहा है lइसी तारतम्य में आज सूचना प्राप्त हुई कि होमगार्ड चौक के पास एक स्कूटी में दो व्यक्ति हाथ में पिस्टल रखकर आने जाने वालों को डर रहे हैं lऔर घूम रहे हैं की उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया lजिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों का पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए इसी तारतम्य में थाना सिविल लाइन से एक टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई lपुलिस टीम द्वारा मौके पर दो व्यक्ति को एक स्कूटी में कुदुदंड की ओर जाते मिले जो पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थेl जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया lनाम पता पूछने पर अपना नाम स्वप्निल शर्मा निवासी प्रथम अस्पताल के पास सरकंडा तथा अमन रात्रे निवासी जरहाभाटा सिविल लाइन का बताएं दोनों व्यक्तियों को पृथक पृथक तलाशी लिया गया दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर आरोपी स्वप्निल वर्मा के कब्जे से एक नग देशी पिस्टल जिसमें एक नग जिंदा कारतूस लोड था तथा अमन रात्रे की तलाशी लेने पर उसके जेब से एक नग जिंदा कारतूस मिला lदोनों आरोपियों को खुलेआम पिस्टल रखकर आम लोगों में भय उत्पन्न करते पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अप क्र- 189/22 धारा- 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया ।