आलमारी का ताला तोड़कर 6 लाख के जेवर पार करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया  ज्योति देवांगन पति जितेन्द्र देवांगन उम्र 36 वर्ष निवासी भाजपा कार्यालय के सामने करबला थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 25.05.2022 से 31.05.2022 तक भगवान का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान कार्यक्रम में अन्य में अन्य रिस्तेदार लोग आये हुए थे। कि दिनांक 27.05.2022 को प्रार्थिया अपने कमरे के अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर करीबन 12 तोला को जाकर देखी तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में  उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिसके पालने में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक  कोतवाली  स्नेहिल साहू के निर्देशन एवं मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक भारती मरकाम के नेतृत्व में चोरी गये मशरूका एवं अज्ञात चोर का पतासाजी हेतु लगातार प्रयास कर पतासाजी किया। आसपास में लगे गई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाकर कई संदेहियो से पूछताछ किया गया । जो चोरी गये सोने के जेवर कीमती करीबन 6,00,000 रूपये को महिला आरोपी से विधिवत जप्त कर महिला आरोपी को दिनांक 02.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!