पाकिस्तान की किसी हिंसक कार्रवाई का जवाब देने के लिए सेना को तैयार रहना होगा

 

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी भी बाज नहीं आता है। भारत के खिलाफ कुछ न कुछ पाकिस्तान की सरकारें और वहां की सेना साजिश रचती रहती है। ऐसे में भारतीय सेना के लिए सीडीएस ने कहा कि भारतीय सेना को पाकिस्तान को जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को काफी जयादा नुकसान हुआ है। लेकिन इसके बावजूद वह कश्मीर में अशांति फैलाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता है। भारतीय सेना के लिए  प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेना को पाकिस्तान द्वारा किए गए किसी भी प्रकार के हिंसक कृत्यों का जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा। यहां एक कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए सीडीएस ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्ण-आयामी प्रतिरोध सिद्धांत” को चुनौती देने की आवश्यकता है, तथा इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादी पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में छिप नहीं सकते

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!