VIDEO : प्रार्थना सभा के दौरान गांव का माहौल हो रहा है खराब

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. प्रभु ईशा मसीह की आराधना करने वाले गोड़ आदिवासी समुदाय के कुछ लोगों से गांव  के लोग नाराज चल रहे हैं। प्रार्थना सभा के दौरान ग्रामीणों द्वारा पथराव के साथ गाली गलौच किया जा रहा है। कलेक्टर कार्यालय में आज कुछ लोगों ने ज्ञापन सौंपकर जानमाल की सुरक्षा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

सीपत क्षेत्र के ग्राम कारीछापर के नीमपारा में रहने वाले रविशंकर मरावी, रूपेश कुमार विश्वकर्मा, नीरज दास मानिकपुरी मनोज कुमार विश्वकर्मा आदि लोग मिलकर इन दिनों प्रभु ईशा मसीह की आराधना कर रहे हैं। इन लोगों से यहां ग्रामीणजन नाराज चल रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि धर्म परिवर्तन करके गांव के वातावरण को खराब किया जा रहा है। ग्रामीणों के मना करने के बाद भी प्रभु ईशा मसीह की प्रार्थना करने वाले लोग मान नहीं रहे हैं। यहां प्रार्थना के सभा के दौरान गांव का महौल खराब हो रहा है। मारपीट, तलवार लहराना, नल में पानी भरने से मना करना और बिजली का मीटर बंद कर देने जैसी कई घटनाएं हो रही है। प्रार्थना करने वाले लोगों का कहना है कि हम लोग धर्म परिवर्तन नहीं किए है हम केवल प्रार्थना करते हैं इस बात को लेकर गांव के लोगों में नाराजगी है। ज्ञापन सौंपने आई राजमति सिदार नामक महिला ने बताया कि हमारे सारे कष्ट प्रभु ईशा मसीह की आराधना करने पर दूर हो रहे हैं। हमारे पास्टर कमलेश सोनवानी के नेतृत्व में हम लोग खुश है। कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर जानमाल की रक्षा और मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!