Suniel Shetty की हीरोइन की मुस्कान के दीवाने थे दर्शक, खिंचे चले आते थे फिल्म देखने

बॉलीवुड के बलवान एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को कौन नहीं जानता होगा. नब्बे के दशक के एक्शन स्टार रहे सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में एक के बाद एक धड़ाधड़ कई हिट फिल्में दी थीं. अपने करीब 30 साल के करियर में उन्होंने करीब 100 फिल्मों में अभिनय किया. अब उनकी बेटी आथिया शेट्टी भी फिल्मों में अपना कमाल दिखा रही हैं. आज हम आपको सुनील शेट्टी के जीवन के कुछ रोचक किस्से बताते हैं.

फिल्म ‘बलवान’ से किया था डेब्यू

क्या आप जानते हैं कि एक्शन स्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कब और किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अगर आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं. आज हम इस बारे में विस्तार से बताते हैं. सुनील शेट्टी की पहली फिल्म ‘बलवान’ थी. यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से डेब्यू करते समय उनकी उम्र 31 साल थी. ‘बलवान’ फिल्म में उनके साथ ही एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) ने भी डेब्यू किया था. वे इस फिल्म में उनकी लीड हीरोइन थी.

एक्शन अवतार को लोगों ने किया पसंद

इस फिल्म में उनके साथ टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा भी प्रमुख भूमिकाओं में थे. पहली बार बॉलीवुड फिल्मों में लॉन्च हो रहे सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के गठे हुए शरीर और उनके एक्शन अवतार को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म में दिव्या भारती के साथ उनकी लव केमिस्ट्री ने भी लोगों को खूब लुभाया. यह फिल्म सफल साबित हुई और सुनील शेट्टी का हिंदी फिल्मों में सिक्का चल निकला.

मोहक थी दिव्या भारती की मुस्कान

हालांकि उनकी पहली हीरोइन रहीं दिव्या भारती (Divya Bharti) ज्यादा वक्त तक जीवित नहीं रह सकीं और एक पार्टी के दौरान बिल्डिंग से गिरने से वे चल बसीं. लेकिन उनकी मोहक मुस्कान को लोग आज भी शिद्दत से याद करते हैं. उस जमाने में उनकी क्यूटनेस और मोहक मुस्कान पर लोग मर मिटते थे. वे अपने जमाने की सबसे उभरती हुईं एक्ट्रेस थीं और फिल्म जगत के लोगों को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं.

एक्टर के बाद अब प्रॉड्यूसर बने सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अब एक्टर के साथ ही प्रॉड्यूसर के रूप में भी दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपना प्रॉडक्शन हाउस बना रखा है. इस बैनर के तले वे रक्त, भागमभाग और नो ऑर्डिनरी गेम जैसी कई फिल्में बना चुके हैं. उन्हें फिल्मफेयर समेत कई अवार्ड भी मिल चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!