साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण आज, जानिए किन राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत

नई दिल्‍ली. आज (19 नवंबर 2021) साल का आखिरी और सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2021) है. यह चंद्र ग्रहण बहुत अहम है क्‍योंकि 580 साल बाद इतना लंबा चंद्र ग्रहण लग रहा है. इसका सभी 12 राशियों पर बड़ा असर पड़ेगा. चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण को ज्‍योतिष में अशुभ माना गया है लेकिन कुछ राशि वाले जातकों के लिए यह ग्रहण शुभ साबित होगा. इन राशि वालों के लिए ग्रहण करियर चमकाएगा.

इन राशि वालों चमकेगी किस्‍मत 

मेष (Aries): मेष राशि के जातकों के लिए यह चंद्र ग्रहण करियर चमकाने वाला साबित होगा. इन जातकों को पदोन्‍नति मिल सकती है. नई नौकरी मिल सकती है. कुल मिलाकर यह नया मौका आपको भविष्‍य में बड़ा लाभ कराएगा. आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.

कन्या (Virgo): कन्‍या राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण खुशियों की सौगात लाएगा. अपने दिल की सुनें, सफलता जरूर मिलेगी. नया काम भी शुरू कर सकते हैं.

तुला (Librs): तुला राशि के जातकों के लिए साल का सबसे बड़ा और आखिरी चंद्र ग्रहण करियर में बड़ी सफलता दिला सकता है. वो समय आ गया है जब मेहनत का पूरा फल मिलेगा. धन लाभ भी होगा.

कुंभ (Aquarius): यह चंद्र ग्रहण कुंभ राशि के जातकों को धन लाभ कराएगा. करियर में कोई नई जिम्‍मेदारी मिल सकती है और यह आपके भविष्‍य के लिए फायदेमंद साबित होगा. करियर के लिए अच्‍छा समय रहेगा.

मीन (Pisces): मीन राशि के जातकों के लिए यह चंद्र ग्रहण करियर में सफलता दिलाएगा. मेहनत का फल मिलेगा. प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है. धन लाभ होने से पुराना कर्ज भी उतार पाएंगे. बचत करना भी बेहतर रहेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!