November 12, 2022
तोरवा थाना के सामने से उठाईगिरी, बैग में रखें 5 लाख 68 हजार लेकर बाइकर्स गैंग फरार
बिलासपुर. तोरवा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विकी पैगावार पिता हीरालाल पैगावार थाना तोरवा में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि वह राधेश्याम इंटरप्राइजेज में मैनेजर है। तथा बाहरी लेन देन का व्यवहार करता है आज प्रातः 11:00 बजे बावली कुआं स्थित सेंट्रल बैंक से 400000 तथा तितली चौक स्थित स्टेट बैंक से 168000 कुल 568000 निकालकर काले रंग के बैग में लेकर सिरगिट्टी जा रहा था ।इसी दौरान वह जूस पीने के लिए बंगाली स्कूल रोड में फल दुकान के पास रुका और जूस बनवाने लगा। इसी दौरान बाइक सवार अन्य व्यक्ति वहां पर पहुंचा और उससे बातचीत करने लगा तथा बोला कि तुम्हारे कपड़े में कीड़ा पड़ा हुआ है। यह सुनकर प्रार्थी अपने बैग को कंधे से निकालकर बाइक पर रख दिया और अपने कपड़े से कीड़ा हटाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान वह व्यक्ति उसकी सहायता के नाम पर प्रार्थी को उलझाए रखा तथा पानी भी दिया और बातचीत कर उसका ध्यान भटकाने में लगा रहा। इसी दौरान दो अन्य व्यक्ति बाइक पर और प्रार्थी के बाइक में रखे बैग को उठाकर ले गए । प्रार्थी का ध्यान जब उठाईगिरों पर गया तो वह उन्हें दौड़ाया ।इस दौरान ध्यान भटकाने वाला युवक भी वहां से भाग निकला उठाई गिरी घटना थाना तोरवा में अपराध दर्ज कर लीया गया है ।साथ ही ACCU और थाना तोरवा की टीम के द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं ।इस दौरान कुछ तकनीकी साक्ष्य मिले हैं आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।